RSS ने शिवराज की मौजूदगी में की सरकार के कामकाज की समीक्षा, जाहिर की नाराज़गी
RSS ने शिवराज की मौजूदगी में की सरकार के कामकाज की समीक्षा, जाहिर की नाराज़गी
भोपाल में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्यभारत प्रांत की समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चैहान सहित भारतीय जनता पार्टी भाजपा और सरकार से जुड़े कई दिग्गज भी शामिल हुए। बैठक में मंदसौर की घटना के बाद किसानों से जुड़े मुद्दे और किसान आंदोलन पर भी चर्चा की गई ! बैठक के दौरान क्षेत्रीय प्रचारक अरुण जैन ने मंत्रियों के व्यवहार को लेकर नाखुशी जाहिर की गई ! इस दौरान सरकार के कामकाज को लेकर भी समीक्षा की गई ! मध्य प्रदेश में संघ परिवार के कई संगठनों के सरकार के कामकाज के रवैये से खुश नहीं होने के कारण समन्वय बनाने के निर्देश क्षेत्रीय प्रचारक अरुण जैन ने मंत्रियो और बीजेपी के नेताओ को दिए !
बैठक के दौरान क्षेत्रीय प्रचारक अरुण जैन और सीएम शिवराज के बीच करीब 35 मिनट तक अलग से भी चर्चा हुई ! भोपाल के एक निजी मैरिज गार्डन में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चैहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल हुए ! बैठक को लेकर आरएसएस पदाधिकरियों की मौजूदगी के चलते बीजेपी और सरकार के नुमाइंदे मीडिया से बात करने से बचते हुए नजर आये !

Facebook



