साधु की पीट-पीट कर हत्या

साधु की पीट-पीट कर हत्या

साधु की पीट-पीट कर हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: June 29, 2021 11:55 am IST

मेरठ (उप्र), 29 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के मुण्डाली थाना क्षेत्र के गांव बढला कैथवाड़ा में एक साधु की हत्या कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना मुंडाली के बढला कैथवाड़ा गांव में मंगलवार तड़के एक साधु की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम महाराज चंद्रपाल (50) था। हमलावर हत्या कर शव एक खाली मकान में रखकर फरार हो गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले के कई आला अधिकारी डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 ⁠

केशव कुमार के अनुसार परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल, हमलावरों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।

भाषा सं अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में