शासन को ही चूना लगाने में लगे हैे इस गांव के सरपंच-सचिव, 4 माह से डकार रहे मृत व्यक्ति के नाम का पेंशन

शासन को ही चूना लगाने में लगे हैे इस गांव के सरपंच-सचिव, 4 माह से डकार रहे मृत व्यक्ति के नाम का पेंशन

शासन को ही चूना लगाने में लगे हैे इस गांव के सरपंच-सचिव, 4 माह से डकार रहे मृत व्यक्ति के नाम का पेंशन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: March 10, 2019 10:24 am IST

महासमुंंद: जिले के नवागांव में सरपंच और सचिव मिलीभगत कर शासन को ही चूना लगाने में लगे हुए हैं। दरअसल दोनों मिलकर पिछले 4 माह से मृत व्यक्ति के नाम पर पेंशन ले रहे हैं। जानकारी होने पर गांव के उपसरपंच देवराज चंद्राकर ने जनपद सीईओ से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर जनपद सीईओ ने कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला नहीं है जब मृत लोगों के नाम से शासन को चूना लगाया गया हो, पहले मनरेगा और शासन की कई अन्य योजनाओं में मृत व्यक्ति के नाम पर पैसे आहरण कर चूना लगाया जा चुका है।

Read More: पुलिसकर्मियों ने खनन कारोबारी के घर डाला डाका, पिस्तौल की नोंक पर लूटे 1.85 करोड़ रुपए

मिली जानकारी के अनुसार नवागांव निवासी बिसौहा राम की मृत्यु 27 सितंबर 2018 को हुई थी। मृत्यु के बाद पंचायत ने परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया। इसके बाद सरपंच और सचिव ने मिलीभगत कर जनवरी 2019 तक का पैसा आहरण कर लिया है। ज्ञात हो कि सरकार वृद्धा पेंशन के नाम पर वृद्धों को 350 रुपए प्रति माह भुगतान करती है।

 ⁠

Read More: विदेश मंत्रालय का दावा: इलेक्ट्रॉनिक सबूत है पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को गिराने का

मामले को लेकर जनपद पंचायत सीईओ आभा तिवारी ने कहा कि शासन की योजना गरीब बुजुर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए है और सरपंच-सचिव पैसे डकारने में लगे हैं तो ये गलत बात है। मामले की जांच की जा रही है​ दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More: स्कूलों में महफूज नहीं छात्राएं, बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएं!

वहीं, उप सरपंच देवरातज चंद्राकर न कहा कि सरपंच और सचिव ने मिली भगत कर मृत व्यक्ति के नाम पर पैसे निकालें हैं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"