शासन को ही चूना लगाने में लगे हैे इस गांव के सरपंच-सचिव, 4 माह से डकार रहे मृत व्यक्ति के नाम का पेंशन
शासन को ही चूना लगाने में लगे हैे इस गांव के सरपंच-सचिव, 4 माह से डकार रहे मृत व्यक्ति के नाम का पेंशन
महासमुंंद: जिले के नवागांव में सरपंच और सचिव मिलीभगत कर शासन को ही चूना लगाने में लगे हुए हैं। दरअसल दोनों मिलकर पिछले 4 माह से मृत व्यक्ति के नाम पर पेंशन ले रहे हैं। जानकारी होने पर गांव के उपसरपंच देवराज चंद्राकर ने जनपद सीईओ से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर जनपद सीईओ ने कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला नहीं है जब मृत लोगों के नाम से शासन को चूना लगाया गया हो, पहले मनरेगा और शासन की कई अन्य योजनाओं में मृत व्यक्ति के नाम पर पैसे आहरण कर चूना लगाया जा चुका है।
Read More: पुलिसकर्मियों ने खनन कारोबारी के घर डाला डाका, पिस्तौल की नोंक पर लूटे 1.85 करोड़ रुपए
मिली जानकारी के अनुसार नवागांव निवासी बिसौहा राम की मृत्यु 27 सितंबर 2018 को हुई थी। मृत्यु के बाद पंचायत ने परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया। इसके बाद सरपंच और सचिव ने मिलीभगत कर जनवरी 2019 तक का पैसा आहरण कर लिया है। ज्ञात हो कि सरकार वृद्धा पेंशन के नाम पर वृद्धों को 350 रुपए प्रति माह भुगतान करती है।
Read More: विदेश मंत्रालय का दावा: इलेक्ट्रॉनिक सबूत है पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को गिराने का
मामले को लेकर जनपद पंचायत सीईओ आभा तिवारी ने कहा कि शासन की योजना गरीब बुजुर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए है और सरपंच-सचिव पैसे डकारने में लगे हैं तो ये गलत बात है। मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Read More: स्कूलों में महफूज नहीं छात्राएं, बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएं!
वहीं, उप सरपंच देवरातज चंद्राकर न कहा कि सरपंच और सचिव ने मिली भगत कर मृत व्यक्ति के नाम पर पैसे निकालें हैं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Facebook



