नए महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने किया पदभार ग्रहण, कार्यालय को डिजिटल करने पर किया जाएगा काम

नए महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने किया पदभार ग्रहण, कार्यालय को डिजिटल करने पर किया जाएगा काम

नए महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने किया पदभार ग्रहण, कार्यालय को डिजिटल करने पर किया जाएगा काम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: June 3, 2019 9:48 am IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पहले ये छत्तीसगढ़ में एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर कार्यरत थे, और अब राज्य नए महाधिवक्ता का पद ग्रहण कर कनक तिवारी की जगह ले लिए हैं।

ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव पर कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कर्मचारियों के खिलाफ कहीं ये बात

महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने शासन की तरफ से सभी मामलों में पैरवी करने की बात कही है। हालांकि अब तक महाधिवक्ता सतीश चंद्र आपराधिक मामलों में शासन की तरफ से पैरवी नहीं कर रहे थे। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि अब महाधिवक्ता कार्यालय को डिजिटलीकरण करने पर काम किया जाएगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सीएम ने हितग्राहियों को बांटे वन अधिकार पत्र, कैबिनेट मंत्री ने सभी वैध कब्जाधारियों 

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के महाधिवक्ता का पद इस बार फिर काफी बार चर्चा में है। एक ओर सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि कनक तिवारी ने महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया, और उनकी जगह नई नियुक्ति कर दी गई। वहीं दूसरी कनक तिवारी का कहना है कि वे इस्तीफा नहीं दिए हैं।


लेखक के बारे में