‘आत्मनिर्भर भारत’: PM मोदी बोले- पहली बार रक्षा उद्योग में 74 फीसदी तक FDI ऑटोमैटिक रूट से लाने का लिया गया फैसला

'आत्मनिर्भर भारत': PM मोदी बोले- पहली बार रक्षा उद्योग में 74 फीसदी तक FDI ऑटोमैटिक रूट से लाने का लिया गया फैसला

‘आत्मनिर्भर भारत’: PM मोदी बोले- पहली बार रक्षा उद्योग में 74 फीसदी तक FDI ऑटोमैटिक रूट से लाने का लिया गया फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: August 27, 2020 1:18 pm IST

नई दिल्ली। रक्षा उद्योग में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर आयोजित वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम बातों का जिक्र करते हुए ऑटोमैटिक रूट के माध्यम से रक्षा विनिर्माण में 74% तक एफडीआई की अनुमति देने का निर्णय लेना बताया।

Read More News: अनुपूरक बजट पर सीएम भूपेश बघेल बोले- जब देश ताली और थाली बजा रही थी, तो हम जनता की सेवा में लगे थे 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि भारत में ही रक्षा निर्माण में बढ़ोतरी हो। हमारा उद्देश्य है कि भारत में ही उत्पादन बढ़े, नई तकनीक भारत में ही विकसित हो, और प्राइवेट सेक्टर का इस क्षेत्र में अधिकतम विस्तार हो।

 ⁠

Read More News: कोरोना काल में JEE और NEET परीक्षा, विरोध में कल कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

पीएम ने आगे कहा कि ‘मुझे खुशी है कि भारत में रक्षा उत्पादन से जुड़े स्टेक हॉल्डर्स आज इस कार्यक्रम में मौजूद हैं। आज यहां हो रहे मंथन से जो परिणाम मिलेंगे उससे, आत्मनिर्भरता के हमारे प्रयासों को गति मिलेगी।’

Read More News: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- प्रदेश की कोई भी 4 सीट बता दें, जहां जीत रही है भाजपा 

इसके आलवा पीएम मोदी ने कई नई तकनीक भारत में विकसित होने का भी जिक्र किया।वहीं, आधुनिक उपकरणों में आत्मनिर्भरता के लिए तकनीकी अपग्रेडेशन जरूरी है। जो उपकरण आज बन रहे हैं, उनका नेक्स्ट जेनरेशन तैयार करने पर काम करने की भी जरूरत होना बताया।

Read More News: दबंगई करने वाले मकान मालिक और किराएदारों की खैर नहीं, मोदी सरकार लाने वाली है नया किराया कानून 


लेखक के बारे में