निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए शरद पवार रख रहे हैं उपवास

निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए शरद पवार रख रहे हैं उपवास

निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए शरद पवार रख रहे हैं उपवास
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: September 22, 2020 10:00 am IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि राज्यसभा के आठ सदस्यों के निलंबन के विरोध में वह मंगलवार को एक दिन का उपवास रख रहे हैं।

कृषि विधेयकों के पारित होने के दौरान रविवार को सदन में उपसभापति के साथ “दुर्व्यवहार” करने के लिए सांसदों को वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने उपसभापति के आचरण और मोदी सरकार के प्रति क्षोभ व्यक्त किया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि सरकार सदन में विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने दावा कि आठों सांसदों को उनके विचारों की अभिव्यक्ति के लिए निलंबित किया गया।

पवार ने कहा कि उपसभापति ने सदन के नियमों को प्राथमिकता नहीं दी।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में