छत्तीसगढ़: रायपुर के बूढ़ातालाब में शिक्षाकर्मियों का हल्लाबोल

छत्तीसगढ़: रायपुर के बूढ़ातालाब में शिक्षाकर्मियों का हल्लाबोल

  •  
  • Publish Date - October 26, 2017 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

छत्तीसगढ़ के हजारों शिक्षाकर्मी आज रायपुर के बूढ़ातालाब में धरना प्रदर्शन कर रैली निकालने के लिए जुट गए हैं। राज्य के शिक्षाकर्मियों की मुख्य मांग है कि ST-SC  शिक्षकों को पदोन्नति में आरक्षण दिय़ा जाए। 

ये भी पढ़ें- ड्रग्स के धंधे में लिप्त हैं नाइजीरियाई

साथ ही बस्तर की पदोन्नित सूची तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए। इसके अलावा सहायक शिक्षक पंचायत कर्मियों की वेतन विसंगति दूर हो। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि सरकार दर्जनों बार हमारी मांगों को पूरी करने के लिए आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर की महिला ASI का आरोप, हेड कॉन्स्टेबल कई सालों से कर रहा था रेप

लेकिन आज तक एक भी मांग पूरी नहीं है। इसलिए एकता मंच और एम्पलायज आर्गनाइजेशन के बैनर तले ये धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24