झूठ फैलाने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को जवाबदेह ठहराने की मांग, शिवसेना सांसद ने शाह को लिखा पत्र

झूठ फैलाने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को जवाबदेह ठहराने की मांग, शिवसेना सांसद ने शाह को लिखा पत्र

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 03:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) शिवसेना ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मुद्दा उठाया और मांग की कि केंद्र इन फर्मों को जवाबदेह ठहराए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को लिखे पत्र में, शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इन प्लेटफार्मों का इस्तेमाल झूठ फैलाने और सरकारों को अस्थिर करने और संवैधानिक संस्थानों को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है।

read more:7th pay commission News: कोरोना काल में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मिल…

राज्यसभा की सदस्य चतुर्वेदी ने पत्र में कहा, ‘‘मुंबई में एक अभिनेता की आत्महत्या के संदर्भ में, साजिश का दृष्टिकोण अपनाने और मुंबई पुलिस की क्षमता पर आक्षेप लगाने के लिए कई सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विशेष रूप से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बदनाम करने के विशिष्ट इरादे से 80,000 फर्जी और अवैध अकाउंट बनाए गए।’’

read more:JCCJ को बड़ा झटका, जोगी परिवार के तीन करीबी नेताओं …

उन्होंने मिशिगन विश्वविद्यालय के एक अध्ययन का भी उल्लेख किया कि कैसे राजपूत की मौत के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ फैलाया गया। उन्होंने भारत में फेसबुक के संचालन के बारे में एक विदेशी अखबार की एक रिपोर्ट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों को जवाबदेह बनाने के लिए दिशानिर्देश तैयार किए जाने चाहिए।