केरल के एर्नाकुलम स्थित आदिशंकराचार्य के शरण में शिवराज
केरल के एर्नाकुलम स्थित आदिशंकराचार्य के शरण में शिवराज
केरल के एर्नाकुलम में सीएम शिवराज ने आदिशंकर के दर्शन कर किया एकात्म यात्रा का रवाना, कहा- आदिशंकर ने विश्व को अद्वैत दर्शन कराया. नदी बचेंगी तो सभ्यता की धारा बहेगी. एकात्मता के जरिए राष्ट्र निर्माण का भी दिलाया संकल्प.
जगतगुरु आदि शंकराचार्य के निवास पर पूजा कर देश-प्रदेश के कल्याण और #EkatmYatra के पावन उद्देश्य की प्राप्ति की कामना की। pic.twitter.com/92O8c9fos0
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 29, 2017
जगत को कल्याण का मार्ग दिखाने वाले आदि गुरु शंकराचार्य के पवित्र निवास स्थान का दर्शन कर जीवन धन्य हो गया। अद्वैत वेदान्त से ही जीवन में शांति और आनंद की अनुभूति होगी। #EkatmYatra pic.twitter.com/nvEG7p3Lc5
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 29, 2017
सीएम शिवराज ने कहा कि ”जगत को कल्याण का मार्ग दिखाने वाले आदि गुरु शंकराचार्य के पवित्र निवास स्थान का दर्शन कर जीवन धन्य हो गया। अद्वैत वेदान्त से ही जीवन में शांति और आनंद की अनुभूति होगी।”
मैं शंकराचार्य के कुल के वंशज श्री शंकर नंबूदरी और श्री नागार्जुन आयुर्वेदिक केंद्र की स्थापना करने वाले श्री अजय राज पलासेरी से मुलाकात ने मुझे सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। मन आनंदित हो गया। pic.twitter.com/zQFZZqVfxl
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 29, 2017
”मैं शंकराचार्य के कुल के वंशज श्री शंकर नंबूदरी और श्री नागार्जुन आयुर्वेदिक केंद्र की स्थापना करने वाले श्री अजय राज पलासेरी से मुलाकात ने मुझे सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। मन आनंदित हो गया।”- शिवराज सिंह चौहान
आदि शंकराचार्य की जन्मभूमि में आकर मुझे दिव्य अनुभूति हुई। सम्पूर्ण मानव जगत एक ही चेतना से अनुस्यूत है। एकात्म यात्रा के लिए बनाई गई संदेश वाहिनी को भी देखा। और इसमें शंकराचार्य का जीवन व दर्शन बताया गया है pic.twitter.com/8FdpLIUd11
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 29, 2017
मैंने यहाँ की पवित्र मृत्तिका को धातु पत्र में एकत्रित कर यह कलश संदेश वाहिनी में प्रस्थापित किया जो 22 जनवरी को विभिन्न स्थानों से लाए गए ऐसे ही मृत्तिका धातु पात्रों के साथ मिलकर अचार्य शंकर की प्रतिमा स्थापनाओं के निमित्त भूमिपूजन के समय आधार भूमि का कार्य करेगी। #EkatmYatra pic.twitter.com/izqg9IX37C
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 29, 2017
मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने जगतगुरु आदि शंकराचार्य के निवास पर पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश के कल्याण और #EkatmYatra के पावन उद्देश्य की प्राप्ति की कामना की.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



