केरल के एर्नाकुलम स्थित आदिशंकराचार्य के शरण में शिवराज

केरल के एर्नाकुलम स्थित आदिशंकराचार्य के शरण में शिवराज

केरल के एर्नाकुलम स्थित आदिशंकराचार्य के शरण में शिवराज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: December 29, 2017 4:47 am IST

केरल के एर्नाकुलम में सीएम शिवराज ने आदिशंकर के दर्शन कर किया एकात्म यात्रा का रवाना, कहा- आदिशंकर ने विश्व को अद्वैत दर्शन कराया. नदी बचेंगी तो सभ्यता की धारा बहेगी. एकात्मता के जरिए राष्ट्र निर्माण का भी दिलाया संकल्प.

 

  

 

सीएम शिवराज ने कहा कि ”जगत को कल्याण का मार्ग दिखाने वाले आदि गुरु शंकराचार्य के पवित्र निवास स्थान का दर्शन कर जीवन धन्य हो गया। अद्वैत वेदान्त से ही जीवन में शांति और आनंद की अनुभूति होगी।” 

 

 

”मैं शंकराचार्य के कुल के वंशज श्री शंकर नंबूदरी और श्री नागार्जुन आयुर्वेदिक केंद्र की स्थापना करने वाले श्री अजय राज पलासेरी से मुलाकात ने मुझे सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। मन आनंदित हो गया।”- शिवराज सिंह चौहान

 

 

 

 


   

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने जगतगुरु आदि शंकराचार्य के निवास पर पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश के कल्याण और  के पावन उद्देश्य की प्राप्ति की कामना की.

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में