उद्योग, शिक्षा, सेवा सहित महिला स्व सहायता समूहों पर शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले

उद्योग, शिक्षा, सेवा सहित महिला स्व सहायता समूहों पर शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले

उद्योग, शिक्षा, सेवा सहित महिला स्व सहायता समूहों पर शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: April 23, 2018 10:37 am IST

भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसले हुए, बैठक में प्रदेश में नई 14 औद्योगिक इकाइयां शुरू करने की मंजूरी दी गई। वहीं स्कूल भवन निर्माण के लिए 7728 करोड़ रुपए के प्रावधान का प्रस्ताव पारित हुआ। अंबेडकर यूनिवर्सिटी महू में पीएससी से भर्ती के लिए इंटरव्यू का प्रावधान खत्म किया गया है। ऐसे में लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती की जाएगी। महिला स्व सहायता समूहों को तीन लाख तक के कर्ज पर तीन फीसदी अतिरिक्त ब्याज में छूट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ें – जबलपुर-रीवा शटल ट्रेन में स्पार्किंग के बाद निकला धुंआ, यात्रियों में मचा हड़कंप

वहीं स्वसहायता समूहों को उद्योग स्थापित करने के लिए लोन की सीमा 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार पंचायत सचिवों को बढ़ा हुआ वेतनमान देने का फैसला लिया गया। करीब 21 हजार पंचायत सचिवों को इसका लाभ मिलेगा।

 ⁠

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में