शिवराज कैबिनेट ने पूर्व की कमलनाथ सरकार का फैसला पलटा, सिंचाई के लिए नहर समितियों में चुनाव शुरू करने का निर्णय

शिवराज कैबिनेट ने पूर्व की कमलनाथ सरकार का फैसला पलटा, सिंचाई के लिए नहर समितियों में चुनाव शुरू करने का निर्णय

शिवराज कैबिनेट ने पूर्व की कमलनाथ सरकार का फैसला पलटा, सिंचाई के लिए नहर समितियों में चुनाव शुरू करने का निर्णय
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: December 22, 2020 9:48 am IST

भोपाल। शिवराज सरकार ने पूर्व की कमलनाथ सरकार का फैसला पलट ​दिया है। कैबिनेट में सिंचाई के लिए नहर समितियों में चुनाव शुरू करने का फैसला किया है। पीएम कृषि सिंचाई योजना, हर खेत को पानी, के लिए भूजल सिंचाई योजना को स्वीकृति दी गई है। मंडला, शहडोल, उमरिया और डिंडोरी के लिए मंजूरी मिली है। सीएम शिवराज ने मंत्रियों को बड़े प्रोजेक्ट की नियमित समीक्षा करने के लिए निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:लव जिहाद कानून को नहीं मिली मंजूरी, शिवराज कैबिनेट की अगली बैठक में लाया जाएगा प्रस्ताव

शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उपकर हटा दिया है, जिससे पेट्रोल के दामों में 4.50 रुपए और डीजल के दाम में 3 रुपए की कमी आएगी। कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया है। इससे लोगों के बड़ी राहत मिलने जा रही है। फैसला आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम आज 91.46 प्रति लीटर है और डीजल के एक लीटर के दाम 81.64 रुपए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: पेट्रोल 4 और डीजल डेढ़ रुपए प्रति लीटर होगा सस्ता, आज रात 12 बजे से…

वहीं कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ तैयार धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 का मसौदा नामंजूर कर दिया है। संशोधन के बाद इसे कैबिनेट की 26 दिंसबर को होने वाली अगली बैठक में लाया जाएगा। सरकार की कोशिश है कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कैबिनेट की मुहर लगवाकर इसे सदन में पेश किया जा सके। मंत्रालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की वर्चुअल बैठक ली। कैबिनेट ने पहले प्रदेश के पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस बैठक में तमाम विभागों से जुड़े प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।

ये भी पढ़ें: शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले! डीजल-पेट्रोल पर सेस खत्म, मिलावटखोरों …

शिवराज कैबिनेट के फैसले में सरकार ने मिलावट पर लिए बड़ा फैसला लेते हुए मिलावटखोरों पर 3 साल की सजा के प्रावधान को आजीवन कारावास में बदल दिया है। एक्सपायरी डेट की दवा बेचने पर 5 साल की सजा होगी। इंटरपोल से नकली कोरोना वैक्सीन का सरकार को इनपुट मिला है। ग्वालियर में नकली प्लाज्मा बेचने की घटना पहले हो चुकी है। धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पर कई मंत्रियों ने अपने सुझाव दिए हैं, 26 दिसंबर की धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पर चर्चा कैबिनेट में होगी।

ये भी पढ़ें: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा के सत्र से पहले कई अहम प्रस्ताव…

वहीं गौण खनिज अधिनियम 1996 में संशोधन को मंजूरी मिली है, 31 गौण खनिज को शामिल किया गया है। ऑनलाइन आवेदन पर पट्टा मिलेगा, पट्टाधारी गौण खदानों में 75% लोग मध्यप्रदेश के होंगे, पत्थर से रेत बनाने का काम भी अधिनियम में शामिल किया गया है। फार्मेसिस्ट का पद, मेल नर्स, जेल विभाग के लिए मंजूर हुआ है। भोज विश्वविद्यालय, एस एन शुक्ल विश्वविद्यालय और अम्बेडकर विश्वविद्यालय में प्रति कुलपतियों की नियुक्ति की मंजूरी मिली है। दमोह में एकलव्य विश्वविद्यालय, अरविंदो विश्वविद्यालय इंदौर, महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर को खोलने को मंजूरी मिली है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com