कॉलेज स्टूडेंट्स पहले बनेंगे स्मार्ट, 25 लाख के हाथों में होगा मोबाइल
कॉलेज स्टूडेंट्स पहले बनेंगे स्मार्ट, 25 लाख के हाथों में होगा मोबाइल
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार स्क़ाई योजना के तहत सबसे पहले स्टूडेंट्स को स्मार्ट बनाने जा रही है। राज्य सरकार इस साल जुलाई अगस्त से स्मार्ट फोन बांटने की योजना में है। इसके पहले चरण में 25 लाख युवाओं को फोन दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – रमन की सिंहदेव पर चुटकी- जो मांगते हैं…देते हैं…और आगे भी देते रहेंगे..
इस साल चुनावी बरस में सरकार स्कॉई फोन योजना के तहत बड़ा दांव खेलने जा रही है। इस योजना के तहत 55 लाख मोबाइल फोन बांटे जाएंगे। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि कॉलेज के नए शिक्षा सत्र के शुरू होने के साथ फोन बांटने का काम शुरू हो जाएगा। सरकार चुनाव को देखते हुए युवाओं पर फोकस कर रही है और उन्हें स्मार्ट फोन देकर साधने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के ग्रेजुएशन और पीजी स्तर के स्टूडेंट्स को फोन दिए जाएंगे। इसके दायरे में करीब 25 लाख युवा आएंगे। इसके बाद अगले चरण में महिलाओं को फोन दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के लोगों को स्मार्ट बनाने के लिए राज्य सरकार बजट का बड़ा भाग रखा है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



