भारत नेपाल सीमा पर 1.06 करोड़ रुपये कीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
भारत नेपाल सीमा पर 1.06 करोड़ रुपये कीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
बहराइच (उप्र), 22 मई (भाषा) भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा कस्बे के पास से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल: एस.एस.बी. की संयुक्त गश्त के दौरान शुक्रवार रात एक व्यक्ति को करीब 1.06 करोड़ रुपये कीमत की 106 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी, इनके कारोबार और अन्य अपराधों की रोकथाम को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर संबंधित थानों की पुलिस, महिला पुलिस और एस.एस.बी. ने संयुक्त गश्त अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत गश्ती दल ने शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा पर भारतीय क्षेत्र में एक युवक को संदिग्ध गतिविधि करते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से उक्त स्मैक बरामद हुई है।
एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी युवक राजू बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना रूपईडीहा में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को अदालत के सामने पेश कर उसे जेल भेजा दिया गया।
कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक के साथ अवैध मादक पदार्थ कारोबार में लिप्त अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
भाषा सं जफर
नेहा
नेहा

Facebook



