पेट्रोल टैंक में सांप !

पेट्रोल टैंक में सांप !

  •  
  • Publish Date - August 3, 2017 / 03:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

अगर अचानक आप को ये पता लगे की आपकी बाइक के पेट्रोल टैंक में सांप है, तो थोड़ी देर के लिए पूरा शरीर काँप जाना लाजिमी है । और ये हकीकत उस समय सामने आ गई जब पम्प पर पेट्रोल भरवाने गए एक शख्स की बाइक के टैंक से सचमुच सांप निकल आया और वो भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि पूरे 4 फिट की जहरीली नागिन, नागिन के टैंक से निकलते ही थोड़ी देर के लिए तो बाइक मालिक सहित ये नजारा देख रहे लोगो की रूह कांप उठी , लेकिन राहत तब मिली जब एक सर्प विशेषज्ञ ने इस नागिन को सुरक्षित बाहर निकालकर अपने कब्जे में कर लिया। और ये पूरा नजारा मोबाईल केमेरे में कैद कर लिया गया। दरअसल बैतूल के शर्मा पेट्रोल पम्प पर एक युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचा। इसी दौरान कही से एक नागिन आ गयी और पम्प पर भगदड़ मच गयी, अफरा तफरी में नागिन टैंक में घुस गयी।