देवरिया में सिपाही ने आत्महत्या की

देवरिया में सिपाही ने आत्महत्या की

देवरिया में सिपाही ने आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: March 25, 2021 9:40 am IST

देवरिया (उप्र) 25 मार्च (भाषा) देवरिया जिले में सिपाही ने छत में लगी कुंडी से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने इस मामले में शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र निवासी सिपाही पप्पू सिंह (उम्र करीब 28 वर्ष) वर्तमान में रामपुर कारखाना थाने में तैनात था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक उसने मंगलवार की रात रामपुर कारखाना बाजार स्थित अपने किराए के मकान में कुंडी से लटककर आत्महत्या कर ली।

मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चला है।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में