समृद्धि कॉरिडोर के काम से औरंगाबाद के कुछ खेतों में पानी भरा

समृद्धि कॉरिडोर के काम से औरंगाबाद के कुछ खेतों में पानी भरा

समृद्धि कॉरिडोर के काम से औरंगाबाद के कुछ खेतों में पानी भरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: June 15, 2021 3:03 pm IST

औरंगाबाद, 15 जून (भाषा) मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर जारी काम के कारण महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पास की पहाड़ियों से पानी के प्रवाह का मार्ग बदल गया है, जिससे उस कॉरिडोर के पास वाले कुछ खेतों में पानी भर गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दस जिलों को जोड़ने वाला 701 किलोमीटर का यह मार्ग राज्य की सबसे महत्त्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है। एक्सप्रेसवे का 112 किलोमीटर का खंड औरंगाबाद से होकर गुजरता है।

तहसीलदार ज्योति पवार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘औरंगाबाद तालुका में भांबरदा, जयपुर और गेवराई कुबेर गांवों के करीब पहाड़ियां हैं। वहां से आने वाले बारिश के पानी का प्राकृतिक प्रवाह समृद्धि कॉरिडोर के काम से प्रभावित हुआ है, जिसके कारण पानी खेतों में घुस गया है। 70 किसानों के 20 हेक्टेयर का क्षेत्र इससे प्रभावित हुआ है।”

पवार ने कहा, ‘हमने कॉरिडोर का निर्माण करने वालों से कहा है कि एक चैनल बनाएं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पानी खेतों में न भरे । संबंधित अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं।’

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने सोमवार को इस मुद्दे पर बैठक की और अधिकारियों से किसानों को जल्द राहत सुनिश्चित करने को कहा।

भाषा कृष्ण उमा

उमा


लेखक के बारे में