सपा,कांग्रेस इस्लामी आतंकवादियों के सहयोगी, महबूबा को पाक जाना चाहिए : उप्र सरकार के मंत्री

सपा,कांग्रेस इस्लामी आतंकवादियों के सहयोगी, महबूबा को पाक जाना चाहिए : उप्र सरकार के मंत्री

सपा,कांग्रेस इस्लामी आतंकवादियों के सहयोगी, महबूबा को पाक जाना चाहिए : उप्र सरकार के मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: June 25, 2021 11:50 am IST

बलिया (उप्र) 25 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कांग्रेस व समाजवादी पार्टी (सपा) पर “इस्लामिक आतंकवादियों की सहयोगी” होने का आरोप लगाया और कहा कि देश में धर्मांतरण के लिए मदरसा व स्वयंसेवी संगठनों का सहारा लिया जा रहा है तथा मुस्लिम देशों से व्यक्तिगत खातों में पैसा मंगाकर गरीब व मूक बधिर बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा है।

उन्होंने बृहस्पतिवार देर रात संवाददाताओं से बात करते हुए यह आरोप लगाए। उन्होंने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा है कि “मुफ्ती का दिल पाकिस्तान में बसता है”, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री शुक्ला ने अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, “ऐसा तथ्य सामने आया है कि धर्मांतरण के लिए मदरसा व स्वयंसेवी संगठनों का सहारा लिया जा रहा है तथा मुस्लिम देशों से व्यक्तिगत खातों में पैसा मंगाकर गरीब व मूक बधिर बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भय ,लालच और भ्रम दिखाकर धर्मांतरण कराना अवैध व असंवैधानिक है और इसके खिलाफ योगी सरकार और एटीएस कड़ी कार्रवाई करेगी।”

 ⁠

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने मूक बधिर छात्रों और कमजोर आय वर्ग के लोगों को धन, नौकरी व शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का सोमवार को दावा किया था। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के एटीएस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए शुक्ला ने आरोप लगाया कि विरोधी दल खासकर कांग्रेस व सपा मुस्लिम परस्त हैं और दोनों दल इस्लामिक आतंकवादियों के सहयोगी हैं। उन्होंने कहा कि इन दलों की कोई राजनीतिक गरिमा नहीं बची है। मंत्री ने कहा, “सपा और कांग्रेस के यह लोग पूरी तरह से इस्लामिक आतंकवादियों के सहयोगी बनकर काम करते हैं।” उन्होंने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पर हमला बोलते हुए कहा, “मुफ्ती का दिल पाकिस्तान में बसता है और वह भारत को इस्लामिक देश बनाने की मंशा रखती हैं। महबूबा मुफ्ती को पाक से इतनी मोहब्बत है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा है कि हिन्दू समाज के लिए धर्मान्तरण बड़ी चुनौती है और दुनिया में सातवीं शताब्दी से ही धर्मान्तरण के लिए कोशिश की जा रही है । शुक्ला ने कहा कि इस्लाम धर्म की वहाबी मानसिकता जनसांख्यकीय परिवर्तन की सोच के तहत दुनिया के इस्लामीकरण का प्रयास कर रही है। उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा है कि हिंदू समाज में इस मानसिकता के एजेंट हो गए हैं, जो जहर बोलने वाले मौलानाओं के समर्थन में खड़े हो जाते हैं। शुक्‍ला ने कहा कि ऐसी मानसिकता रखने वालों का बहिष्कार किया जाना चाहिए।

भाषा सं. आनन्द मनीषा प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में