छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी कटहल जेक बना दूल्हा और पनस बनी दुल्हन
छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी कटहल जेक बना दूल्हा और पनस बनी दुल्हन
जांजगीर-चाम्पा के बलौदा क्षेत्र में आज प्रदेश में होने जा रही अनोखी शादी की रस्म शुरू हो गयी है। आपको बता दें की ये शादी किसी आम इंसान की नहीं बल्कि दो कटहल के पेड़ की शादी है।और वो भी चारपारा गांव के स्कूल परिसर में लगे 2 कटहल के पेड़ों की शादी आज सुबह से गांव में शहनाई बजनी शुरू हो गयी है। गांव वाले धूम धाम से बारात लेकर पहुंच गए है. डीजे की धुन वो सभी गांव वाले डांस कर है जिन्हे निमंत्रण पत्र भेजा गया था।
ये भी पढ़े –यूजीसी ने जारी किया 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची
इस कटहल की अनोखी शादी के पीछे क्या मकसद है इस बारे में जब हमने जानकारी ली तो एक खास बात सामने आई आइये जानते हैं माज़रा क्या है. परिसर में दिख रहे ये 2 कटहल के पेड़, बेहद ही खास पेड़ है. इन दोनों पेड़ों का नाम भी है, एक का ‘जेक’ और दूसरे का ‘पनस’.इन दोनों कटहल के पेड़ों की आज शादी संपन्न हुई है।
इस शादी के भी बहुत ही अलग ही मायने है, क्योंकि यह शादी पर्यावरण को संरक्षण देने की जा रही है. – 2 कटहल पेड़ों की शादी कराने वाले हैं, चारपारा स्कूल के हेडमास्टर दीनानाथ देवांगन. इन कटहल के पेड़ों से हेडमास्टर का बेहद ही जुड़ाव है. वे इन दोनों पेड़ों को अपने खुद के 4 बच्चों की तरह मानते हैं. मूलतः बलौदा नगर पंचायत के रहने वाले हेडमास्टर दीनानाथ देवांगन, वैसे तो करीब 30 साल से चारपारा स्कूल में हैं. पहले प्रायमरी में पढ़ाते थे, करीब 7 साल पहले हेडमास्टर बने और फिर उसी दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में 2 कटहल के पेड़ के पौधे लगाए, आज ये पेड़ बहुत ही बड़े हो गए हैं. कुछ दिनों में ये कटहल फलने लगेंगे. दोनों कटहल से हेडमास्टर दीनानाथ देवांगन का लगाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दोनों कटहल के नाम रखे हैं, एक का जेक और दूसरे का पनस. – दोनों कटहल की शादी करने के पीछे हेडमास्टर दीनानाथ देवांगन का केवल एक ही मकसद है कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोग जागरूक हों और स्कूल परिसर के दोनों कटहल के अलावा सभी पेड़-पौधे आगे भी सुरक्षित रहे. हेडमास्टर का रिटायर्डमेन्ट 2022 यानी 4 साल बाद है. इससे पहले वे स्कूल कर पेड़-पौधों को सुरक्षित रखने लोगों को संदेश देना चाहते हैं. इस खास शादी का साक्षी बनने लोगों में उत्साह दिख रहा है. इतना जरूर है कि हेडमास्टर दीनानाथ देवांगन ने पर्यावरण को बचाने जो संदेश देने के 2 कटहलों के पेड़ों की शादी कर रहे हैं, जिसके बाद हेडमास्टर की कोशिश की अनोखा दास्तां जो भी सुन रहे हैं, वे तारीफ जरूर कर रहे हैं.

Facebook



