भोपाल तालाब हादसे पर प्रदेश के मुख्य सचिव का गैर जिम्मेदाराना बयान, कहा ‘घटना में बड़े अधिकारियों का क्या दोष ? …हम क्या करें
भोपाल तालाब हादसे पर प्रदेश के मुख्य सचिव का गैर जिम्मेदाराना बयान, कहा 'घटना में बड़े अधिकारियों का क्या दोष ? ...हम क्या करें
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में गणेश विसर्जन के दौरान हादसे को लेकर जो खबर सभी को बेचैन की हुई है। उस पर प्रदेश के मुख्य सचिव का बेहद बचकाना बयान सामने आया है। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने कहा है। इस पूरी घटना में बड़े अधिकारियों का क्या दोष है ? धारा 144 लगी हुई है, जो न करने के लिए कहा जा रहा है, वो लोग कर रहे है….ऐसे में दुर्घटना हो जाये तो हम क्या करें।
read more : बिना लाइफ जैकेट पहने गणेश विसर्जन करने तालाब में उत…
मुख्य सचिव ने कहा कि सुबह साढ़े चार बजे की घटना है, कलेक्टर सुबह 5 बजे पहुँच गए थे, मुझे भी फोन किया था। जितने लोगों को बचाया जा सकता था, बचाया गया। लेकिन अब मूर्ति का विसर्जन क्रेन से होगा। आपको बता दें कि एसआर मोहंती ग्वालियर में कलेक्टर्स ओर कमिश्नर की मीटिंग के लिए आये हुए थे। जहां उन्होने यह बात कही है।
read more : इस RI की लापरवाही से गई 11 लोगों की जान, कलेक्टर ने…
बता दें कि आज सुबह गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से एक दर्जन लोग मौत के मुंह में समा गए हैं। उसके बाद से प्रशासन ने अब तक एक आरआई और एक एएसआई को निलंबित किया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रशासन को घटना के लिए जिम्मेदार बताया है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/kBUJdpBcE-A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



