राज्य सरकार का बड़ा फैसला, बाजार बंद करने का समय दो घंटे घटा, निजी कार्यालयों में 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी आए तो कार्रवाई

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, बाजार बंद करने का समय दो घंटे घटा, निजी कार्यालयों में 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी आए तो कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - July 18, 2020 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना समीक्षा बैठक में कई बड़े निर्देश जारी किए हैं।  भोपाल में कोरोना को लेकर सख्ती दिखाई गई है। सीएम के आदेश के अनुसार अब निजी कार्यालयों में 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी आए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता का विवादित ट्वीट, ‘प्रियंका गांधी और महात्मा गांधी का संबंध ऐसा ही है जैसे सोनू निगम …

इसके साथ ही सरकार ने बाजार बंद करने का समय दो घंटे घटा दिया है, आने वाले सोमवार से बाजार रात आठ बजे बंद हो जाएंगे। समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है लोगों को निश्चिंत नहीं होना चाहिए,सावधान और सजग रहें। थोड़ी सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की दर 10 प्रतिशत हो गई है।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित बीजेपी के वरिष्ठ नेता की बिगड़ी तबियत, मेदांता अस्प…