बलिया में स्थानीय ग्राम देवता की प्रतिमा तोड़ी | Statue of local village deity demolished in Ballia

बलिया में स्थानीय ग्राम देवता की प्रतिमा तोड़ी

बलिया में स्थानीय ग्राम देवता की प्रतिमा तोड़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : May 24, 2021/10:39 am IST

बलिया (उप्र) 24 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के कुसौरी ग्राम में डीह बाबा (ग्राम देवता) की प्रतिमा शरारती तत्वों द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया है ।

सहतवार थाने के प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुसौरी ग्राम में रविवार रात्रि डीह बाबा की प्रतिमा तोड़ दी गयी, डीह बाबा को ग्राम वासी देवता मानते हैं ।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह ग्रामीणों ने प्रतिमा टूटी देखी तो पुलिस को सूचना दी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई ।

यादव ने बताया कि टूटी प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी और पुलिस को इस मामले में किसी ग्रामवासी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है ।

थाना प्रभारी ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने यह कृत्य किया है ।

पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और गांव में पूरी तरह से शांति है ।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)