धनुष-बाण से लैस आदिवासी पहुंचे वन विभाग के दफ्तर, मचा गया हड़कंप
धनुष-बाण से लैस आदिवासी पहुंचे वन विभाग के दफ्तर, मचा गया हड़कंप
कोरबा में कटघोरा के वन विभाग कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीर-धनुष लिए पंडो जनजाति के लोग कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। एतमा नगर समेत अलग-अलग वन परिक्षेत्र के पंडो जनजाति के लोगों का कहना है, कि कई बार गुहार लगाने के बाद भी वनविभाग उन्हे मज़दूरी नहीं दे रहा है। उन्होने अपने एक साथी की पिटाई करने वाले वनकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
ये भी पढ़ें- मुख्य सचिव को थप्पड़ तो विधायक पर हमले का आरोप, हड़ताल पर IAS अफसर


ये भी पढ़ें-घर में अकेली थी 4 साल की बच्ची, 10वीं मंजिल की बाल्कनी से गिरी, मौत
पंडो जनजाति के लोगों का आरोप है, कि जंगल में आग लगने की घटनाओं में उन्हे दोषी बताकर कार्रवाई की जा रही है। इधर पंडो जनजाति के लोगों के वनविभाग का दफ्तर घेरने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि DFO के आश्वासन और कार्रवाई के भरोसे के बाद पंडो जनजाति के लोग शांत हुए और वापस अपने घर लौट गए।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



