हिरासत में लिए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने जा रहे छात्र नेता, अतिथि शिक्षकों की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
हिरासत में लिए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने जा रहे छात्र नेता, अतिथि शिक्षकों की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
ग्वालियर। कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन NSUI के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव को हिरासत में लिया गया है, उनके साथ ही और कई छात्र नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है। ये लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने जा रहे थे। अतिथि शिक्षकों के मामले को लेकर उनकी मांग रखने जा रहे थे तभी उन्हे गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: सीएम के नेतृत्व में शहर के विकास कार्यों की समीक्षा, बैठक में केंद्रीय मंत्री तोमर और सांसद सिंधिया भी मौजूद
बता दें कि कल शाम भी NSUI ने जय विलास पैलेस के समाने भी प्रदर्शन किया था, इस दौरान छात्र नेताओं ने पीले चावल देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर सड़क पर उतरने की मांग की थी। छात्रों को कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि अतिथि शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं हुई तो वे सड़क में उतरकर लड़ाई लडेंगे।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलगंगा न…
आज ग्वालियर के रियासतकालीन व्यापार मेले के शुभारंभ अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पहुंचे हुए थे, इस दौरान छात्र नेतओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के प्रयास कर रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हे हिरासत में ले लिया है।

Facebook



