नवी मुंबई में नगर निकाय के स्कूलों के छात्रों को इंटरनेट डेटा पैकेज खरीदने के लिए दी जाएगी मदद
नवी मुंबई में नगर निकाय के स्कूलों के छात्रों को इंटरनेट डेटा पैकेज खरीदने के लिए दी जाएगी मदद
ठाणे (महाराष्ट्र), आठ जून (भाषा) नवी मुंबई के नगर निकाय के स्कूलों के 42,000 छात्रों के खातों में 1,000-1,000 रुपए अंतरित किए जाएंगे ताकि वे ऑनलाइन पढ़ाई के मकसद से स्मार्टफोन के लिए इंटरनेट डेटा पैकेज खरीद सकें।
नवी मुंबई महानगर पालिका (एनएमएमसी) ने मंगलवार को यह घोषणा की।
एनएमएमसी के तहत 55 प्राथमिक विद्यालयों समेत नगर निकाय के 75 स्कूल हैं।
नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि पहले सेमेस्टर के लिए यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी और उन छात्रों की मदद के भी प्रयास किए जाएंगे, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं।
एनएमएमसी आयुक्त अभिजीत बांगर ने कहा, ‘‘यह फैसला अक्टूबर में किया गया था, लेकिन कोविड-19 के मामलों में कमी आने के कारण इसे लागू नहीं किया गया, क्योंकि उस समय लक्ष्य स्कूलों में पढ़ाई शुरू करना था।’’
भाषा सिम्मी दिलीप
दिलीप

Facebook



