सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार और एसपी शलभ सिन्हा अचानक पहुंचे नक्सलियों के इलाके, गांव के विकास कार्यों का लिया जायजा

सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार और एसपी शलभ सिन्हा अचानक पहुंचे नक्सलियों के इलाके, गांव के विकास कार्यों का लिया जायजा

  •  
  • Publish Date - June 17, 2019 / 07:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

सुकमा। नक्सलियों के सक्रिय इलाके मे अचानक सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार एसपी शलभ सिन्हा और सीईओ जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी पहुंच गए। जहां ग्रामीणों को शासन द्वारा मुहैया कराए जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की स्थिति को करीब से देखा।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: टॉन्टन में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज

बता दे कि जिले का किस्टाराम वही इलाका है जहां बीते साल नक्सलियों ने आईईडी को भी मात दे देने का दावा किए जाने वाली एंटी सेंड माइंड वाहन के ब्लास्ट कर परखच्चे उड़ा दिए थे जिसमें सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए थे। किस्टाराम पहुंचे अफसरों ने यहां स्कूल आश्रम छात्रावास अस्पताल एवं शासकीय राशन दुकानों का निरीक्षण किया, और लोगों से चर्चा की।

ये भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा- वचन पत्र का एक भी काम नहीं 

इसके बाद सभी अफसर पालोड़ी कैम्प उसी रास्ते से पहुंचे, जहां बीते साल नक्सलियों की एंटी लैंड माइंस वाहन उड़ाई थी। गौरतलब है की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रशासन ने ग्रामीणों को अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाना चाहता है। इसके साथ ग्रामीणों को स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने पर भी काम किया जा रहा है जिस पर ग्रामीण जन प्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं। इसके लिए अफसर नक्सलियों के इस हार्ड कोर जोन में नक्सलवाद के खौफ को मात देने पहुंचे हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-pxLNwr8h80″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>