सुकमा नक्सली अटैक, एक शख्स जिसने पूरी वारदात को अपनी आंखों से देखा
सुकमा नक्सली अटैक, एक शख्स जिसने पूरी वारदात को अपनी आंखों से देखा
और अब बात सुकमा में 24 अप्रैल को हुए नक्सली वारदात की। IBC24 इस घटना के एक ऐसे प्रत्यक्षदर्शी तक पहुंच गया है, जो सुरक्षा बल का जवान नहीं है, लेकिन उसने पूरी वारदात अपनी आंखों से देखी है। ये पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के सब इंजीनियर प्रभाकरन भारती हैं। जो करीब डेढ़ साल से CRPF के उन्हीं जवानों की सुरक्षा में सड़क निर्माण का काम देख रहे थे। प्रभाकरन ने ये पूरी मुठभेड़ छिपकर देखी और बताया कि इस घटना के पहले बुरकापाल में अजीब सा सन्नाटा था। IBC24 के संवाददाता को बताया कि कैसे हुआ था बुरकापाल में मौत का तांडव.

Facebook



