सुशांत राजपूत मामला: एनसीबी ने मादक पदार्थ तस्कर की पहचान की

सुशांत राजपूत मामला: एनसीबी ने मादक पदार्थ तस्कर की पहचान की

सुशांत राजपूत मामला: एनसीबी ने मादक पदार्थ तस्कर की पहचान की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: April 14, 2021 7:35 pm IST

मुंबई, 14 अप्रैल (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले की जांच में नशीली वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले शख्स की पहचान कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार ड्रग विक्रेता की पहचान साहिल शाह उर्फ साहिल फ्लैको के तौर पर की गयी है जो मुंबई का निवासी है और अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह चलाता है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शाह के दिवंगत अभिनेता राजपूत से जुड़े ड्रग मामले में शामिल होने का संदेह है।’’

 ⁠

अधिकारी के अनुसार मामले की जांच के दौरान शाह की भूमिका सामने आई थी।

अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने ही राजपूत को ड्रग्स की आपूर्ति की थी।

भाषा वैभव राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में