मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सुनील शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय का रूख कर दिवंगत अभिनेता की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की मौत के मामले में सीबीआई जांच के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया।
उपनगर मलाड में आवासीय इमारत की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद सालियान (28) की मौत हो गयी थी। छह दिन बाद 14 जून को राजपूत बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।
Read More News: चुनावी सभा में खाली कुर्सी देख पूर्व सीएम उमा भारती हुई नाराज, आयोजकों को लगाई फटकार
शुक्ला ने याचिका में दावा किया कि सालियान और राजपूत दोनों की ‘‘संदिग्ध परिस्थितियों’’ में मौत हुई और मुंबई पुलिस ने सालियान की मौत की जांच करते समय कई पहलुओं पर विचार नहीं किया।
याचिका में कहा गया, ‘‘याचिकाकर्ता (शुक्ला) के पास ऐसे सबूत हैं जिससे साबित होता है कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत मार्च- अप्रैल 2020 से संपर्क में थे।’’
Read More News: BJP कार्यकारी मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक में मारपीट, पूर्व विधायक के समर्थकों पर लगे आरोप
याचिका में कहा गया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) राजपूत के मामले की पहले से जांच कर रही है इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी को सालियान की मौत का मामला भी सौंपा जाना चाहिए ।