जशपुर का रहने वाला शख्स वीर सिंह जो पहले कभी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का का ड्राइवर हुआ करता था. आरोपी वीरसिंह को पुलिस ने पत्नी के कत्म के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. सुष्मिता सेना की जान इस ड्राइवर के हाथों सुरक्षित हुआ करता था. वीर सिंह नाम का ये शख्स अपनी ही पत्नी की जान का दुश्मन बन गया.
ये भी पढ़ें- ज़हर पर भारी गुस्सा, सांप ने किसान को डसा तो सांप का सिर चबाकर लिया बदला
वीरसिंह ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि उसकी पत्नी अपने मां-बाप को छोड़कर मायानगरी मुंबई नहीं जाना चाहती थी. वीरसिंह अपनी पत्नी को मुंबई ले जाने की जिद पर अड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें-
पुलिस के मुताबिक हत्या के नीयत से ही वीर सिंह फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में केयर टेकर अपने ससुर के यहां रूका था. और मौका मिलते ही उसने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी. इस वारदात के बाद से वीरसिंह फरार था. नारायणपुर के संदरी मुंडा का रहने वाला वीर सिंह मुंबई में रहता था. और ये चाहता था बीवी भी इसके साथ में रहे, लेकिन मृतका अपने मां-बाप को छोड़कर उसके साथ नहीं जाना चाहती थी. इसलिए आरोपी कत्ल के नीयत से ही उसके घर पहुंचा जहां उसने गुस्से में पत्नी को मौत की नींद सुला दिया.
वेब डेस्क, IBC24