नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में शिक्षक गिरफ्तार
नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में शिक्षक गिरफ्तार
बलिया(उप्र) 17 दिसंबर (भाषा) बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में एक शिक्षक को आठवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
बैरिया थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को किशोरी के पिता की शिकायत के आधार पर कथित रूप से बलात्कार करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजा कुमार शाह (22) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं एवं पॉक्सो कानून की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि किशोरी दो महीने पहले छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र भरने गई थी, तभी राजा ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया तथा उसे जान से मारने की धमकी दी ।
त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।
पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि राजा किशोरी को पहले ट्यूशन पढ़ाता था ।
भाषा सं जफर सिम्मी
सिम्मी

Facebook



