तेज धूप और गर्म हवाओं से 44 डिग्री तक पहुंचा तापमान, तीन-चार दिनों में मिलेगी राहत
तेज धूप और गर्म हवाओं से 44 डिग्री तक पहुंचा तापमान, तीन-चार दिनों में मिलेगी राहत
समूचा मध्य प्रदेश गर्मी के थपेड़ों से हलाकान है… गर्मी का ये सितम अभी तीन-चार दिन और जारी रहेगा… वहीं सोमवार को भोपाल का तापमान 44 ड्रिग्री सेल्सियस पर पहंुच सकता है… रविवार को भोपाल का पारा 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ है…
वहीं प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान 43 डिग्री से अधिक बना हुआ है… गर्मी बढ़ने के साथ उमस में भी बढ़ोत्तरी होगी… मौसम केंद्र के अनुसार तीन-चार दिन की तपिश के बाद प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी सक्रिया हो जाएगी… दक्षिण पश्चिम मानसून की चाल को देखते हुए जून के तीसरे सप्ताह से पहले मानसून प्रदेश में पहंुचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Facebook



