पालघर में जुआ खेलने के आरोप में दस नेपाली नागरिक गिरफ्तार

पालघर में जुआ खेलने के आरोप में दस नेपाली नागरिक गिरफ्तार

पालघर में जुआ खेलने के आरोप में दस नेपाली नागरिक गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: November 17, 2020 7:27 am IST

पालघर, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने छापेमारी कर जुए के एक अड्डे से दस लोगों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गये सभी लोग नेपाल के नागरिक हैं । एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाडकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात परिसर में छापेमारी की और कथित रूप से जुआ खेलने के आरोप में वहां से दस नेपालियों को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों की आयु सीमा 22 से 38 साल के बीच है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में