विधायक रामबाई के आरोपी पति गोविंद सिंह की जमानत अर्जी खारिज, 8 अप्रैल को फिर कोर्ट में पेशी

विधायक रामबाई के आरोपी पति गोविंद सिंह की जमानत अर्जी खारिज, 8 अप्रैल को फिर कोर्ट में पेशी

विधायक रामबाई के आरोपी पति गोविंद सिंह की जमानत अर्जी खारिज, 8 अप्रैल को फिर कोर्ट में पेशी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: March 30, 2021 3:46 pm IST

हटा। देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपित पथरिया विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज फिर हटा थाना पुलिस ने आरोपित को दोपहर करीब 3.45 बजे न्यायालय में पेश किया। जहां तीन घण्टे से अधिक चली सुनवाई के बाद न्यायालय द्वारा आरोपित गोविंद सिंह की जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल वारंट जारी किया गया है साथ ही आगामी 8 अप्रैल को आरोपित गोविंद सिंह को adj कोर्ट हटा में पेश करने के भी आदेश जारी किये गए हैं।

ये भी पढ़ें: तीन IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, स्वास्थ्य विभाग की सचिव बनी शहला निगार, रीना कंगाले को अतिरि…

लोक अभियोजन अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज करीब 3 घण्टे चली सुनवाई के बीच न्यायालय द्वारा हटा थाना पुलिस से गोविंद सिंह से रिमाण्ड अवधि में पूछताछ की भी जानकारी ली गई। बता दें कि इससे पूर्व एसटीएफ के साथ हटा थाना पुलिस ने रविवार 28 मार्च को गोविंद सिंह को हटा न्यायालय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था।

 ⁠

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गिनाए कोरोना फैलने के कारण, राज्य सर…

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद सरकार ने बहुचर्चित देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपित विधायक पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी का जिम्मा stf को सौपा था, ग्वालियर और जबलपुर stf की संयुक्त टीम ने 27 मार्च को गोविंद सिंह को भिंड से गिरफ्तार किया था हालांकि गोविंद सिंह द्वारा एक वीडियो जारी करके स्वयं सरेंडर करने की बात भी कही थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com