लोगों की जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर ने लगाया मौत को गले, परिजन को होटल में बुलाया और झूल गया फंदे पर
लोगों की जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर ने लगाया मौत को गले, परिजन को होटल में बुलाया और झूल गया फंदे पर
बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में आज एक निजी अस्पताल के डाक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डाक्टर का नाम सत्यप्रकाश यादव था और उसने दोपहर करीब 1 बजे शहर के एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, फिलहाल डाक्टर की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है, वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़ें — इन मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल कल, प्रदर्शन को बड़ा बनाने कांग्रेस नेताओं ने ब…
मामले में पुलिस ने बताया की मृतक सत्यप्रकाश ज्योति प्रकाश निजी हास्पिटल का संचालक था और पिछले कुछ दिनों से वो परेशान चल रहा था। आज सुबह करीब 10 बजे उसने शहर के ही साईं होटल में 201 नंबर का एक कमरा बुक कराया और दोपहर लगभग एक बजे वहां जाकर अपने परिजन राजेश को फोन किया की वो होटल में आ जाए। राजेश के होटल में पहुंचने से पहले ही डाक्टर सत्यप्रकाश यादव कमरे में लगे पंखे में झूल गया था।
यह भी पढ़ें — पड़ोसी राज्यों से धान की आवक जारी, प्रशासन ने जब्त की 761 क्विंटल अ…
परिजन राजेश ने जब उसे इस हाल में देखा तो उसने शोर मचाना शुरु कर दिया,शोर सुनकर होटल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जब उसे पंखे से नीचे उताया गया तब उसकी सांसे चल रही थी, आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल डाक्टर की इस सुसाईड का कारण पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें — बीजेपी के नए जिला अध्यक्ष का ऐलान, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/bbhYopu5xmA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



