आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई, दो जगहों से 3 आरोपियों सहित 34 पेटी शराब जब्त | The Excise Department's guerrilla action, 34 pieces of liquor seized, including 3 accused from two places

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई, दो जगहों से 3 आरोपियों सहित 34 पेटी शराब जब्त

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई, दो जगहों से 3 आरोपियों सहित 34 पेटी शराब जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : July 5, 2019/5:20 am IST

गुना। आज सुबह तड़के अवैध शराब के मामले में गुना आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से राधौगढ़ के पीलाघटा गांव में दबिश दी। दबिश के दौरान दो अलग अलग घरों से 19 पेटी देशी व विदेशी शराब के कार्टून, 15 पेटी देशी शराब के कार्टून और अवैध शराब का परिवहन करने वाले चार पहिया वाहन को जब्त किया है। साथ ही मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें – ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा
जिला आबकारी अधिकारी गुना व्ही एल चौहान ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ महीनों से अवैध शराब का व्यापार कर रहे थे। यह शराब कहां से लाते थे और कहां सप्लाई की जाती थी। इस बारे में जांच की जा रही है। फ़िलहाल आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में किसानों का ऐसा सम्मान, अब दो पत्नियां भी मान्य

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/7N6HWSjU13M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>