SP दफ्तर के सामने ही लड़की के भाइयों ने युवक को पीटा, कोर्ट मैरिज के बाद समाज से शादी करना पड़ा महंगा

SP दफ्तर के सामने ही लड़की के भाइयों ने युवक को पीटा, कोर्ट मैरिज के बाद समाज से शादी करना पड़ा महंगा

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 03:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

खरगोन। खरगोन में कोर्ट मैरिज के बाद आर्य समाज से शादी करना एक युवक-युवती को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब दोनों विवाह के बाद एसपी ऑफिस में सूचना देने पहुंचे.. वहां युवती के भाइयों ने युवती को जबरन झूमाझटकी की और युवक के साथ भी जमकर मारपीट की।

ये भी पढ़ें: होटल ले जाकर 24 साल की डॉक्टर युवती से दुष्कर्म, युवक ने वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, डेढ़ साल में वसूले 3 लाख

ये पूरी घटना एसपी आफिस के ठीक सामने घटित हुई.. युवती अपने भाइयों के साथ जाने को राजी नहीं हुई तो उसे जबरन ले जाने का भी प्रयास किया गया.. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक-युवती को महिला थाने पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: ‘प्लीज मेरा गला घोंटकर मुझे मार दें, फेमस अभिनेत्री…

वहीं पीड़ित युवक राहुल एदनावर ने कहा मेरी छोटी जाति की वजह से लड़की वाले विरोध कर रहे हैं..जबकि लड़की ने उसकी मर्जी से शादी की है…दोनों के बयान दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय जन जातीय मंत…