शीतकालीन सत्र में गृहमंत्री ने स्वीकारा,1344 किसानों की खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी

शीतकालीन सत्र में गृहमंत्री ने स्वीकारा,1344 किसानों की खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी

शीतकालीन सत्र में गृहमंत्री ने स्वीकारा,1344 किसानों की खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: December 21, 2017 7:44 am IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत ने गृहमंत्री से  लिखित में जवाब माँगा की छत्तीसगढ़ में कितने किसानों ने आत्महत्या की है जिले वार जानकारी दे. जिस  पर गृहमंत्री   ने स्वीकार कर लिया है कि छत्तीसगढ़ में ज्यादातर किसानों की आत्महत्या की वजह कर्ज और आर्थिक तंगी ही है। लिखित में दी गयी जानकारी में ये साफ लिखा है कि साल 2015 से 30 अक्टूबर 2017 तक छत्तीसगढ़ में 1344 किसानों ने की खुदकुशी.

ये भी पढ़े – 39 करोड़ से ज्यादा राशि हाथियों पर खर्च हुई ,फिर भी दहशत में लोग

 ⁠

साथ ही सरकार ने ये भी बताया कि  इन दो सालों में कुल 14705 लोगों ने खुदकुशी की है जिसमें 1344 किसान थे. मंत्री ने अपने जवाब में बताया कि आर्थिक तंगी के चलते 13 और कर्ज से परेशान होकर 19 व्यक्तियों ने खुदकुशी की. सरकार ने इस दौरान 25 मृतकों के परिजनों को 16 लाख से ज्यादा का मुआवजा दिया.

 


लेखक के बारे में