IBC24 की खबर का असर! पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने अवैध उत्खनन पर लगाया बड़ा आरोप, पुलिस अधिकारी बोली लगाकर ले रहे पोस्टिंग

IBC24 की खबर का असर! पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने अवैध उत्खनन पर लगाया बड़ा आरोप, पुलिस अधिकारी बोली लगाकर ले रहे पोस्टिंग

  •  
  • Publish Date - March 12, 2021 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

ग्वालियर। IBC24 की खबर देखने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने अवैध उत्खनन पर बड़ा आरोप लगाया है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है….. पहले हमारे क्षेत्र में पोस्टिंग से डरते थे अधिकारी। लेकिन 32 साल बाद अब बोली लगाकर आ रहे है। पोस्टिंग के लिए बीजेपी के नेताओं के पास चढोत्तरी चढ़ाकर आ रही है। अधिकांश सिंध नदी के पास मौजूद थानेदार हर रोज 10-15 लाख रुपए कमाता है… मुझे लोग बता रहे हैं 2-3 करोड़ रुपए में थाने की पोस्टिंग मिल रही है ।

ये भी पढ़ें: मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व CM रमन सिंह ने लगवाया कोरोना का टीका, बढ़ते केस पर प्रभारी मंत्री ने क…

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि भिंड में उत्खनन के नाम पर हर रोज 102 करोड़ रुपए की रॉयल्टी चोरी हो रही है…. यही हाल, दतिया और ग्वालियर जिले का है। लेकिन फिर भी ऐसा कोई भी दिन नहीं है, जब रेत की खदानों पर गोली नहीं चल रही हो। पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमले नहीं हो रहे हों।

ये भी पढ़ें: अमान्य प्रमाण पत्र पर सेवारत दो शिक्षकों का वेतन रोका, बर्ख़ास्तगी …

आपको बता दें कि कल IBC24 ने दिखाया था कि ग्वालियर—चंबल अंचल में नदियों में जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है… साथ ही भिंड जिले के अमायन की सिंंध नदी के उत्खनन की लाइव तस्वीरें दिखाई थी। जिसके बाद गोविंद सिंह ने ये बड़ा बयान दिया है।

ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी का संदेश प्रधानमंत्री मोदी को झकझोरेगा और वह कृषि कान…