मंत्रालय में मंत्री और सरपंच प्रतिनिधियों के बीच जमकर कहासुनी
मंत्रालय में मंत्री और सरपंच प्रतिनिधियों के बीच जमकर कहासुनी
भोपाल में अपनी मांगो को लेकर मंत्रालय में सरपंच संघ के प्रतिनिधियों को और पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव के बीच जमकर कहा सुनी हो गई। सरपंच संघ प्रतिनिधियों का कहना था कि कागजांे में उन्हें अधिकारी मिले है पर अधिकारी नहीं सुनते, काम का तनाव इतना है की बालाघाट में एक सरपंच ने आत्म ह्त्या कर ली।
माता-पिता की सेवा नहीं करने वाले कर्मचारी-अधिकारियों का कटेगा वेतन
इसके बाद मंत्री गोपाल भार्गव ने सरपंचो के काम पर सवाल उठाते हुए सरपंच की आत्म ह्त्या पर कहा की आत्म ह्त्या के अलग अलग कारण होते है नागालैंड में एक सीएम ने आत्म ह्त्या कर ली थी प्रदेश में 30 हजार सरपंच है ऐसे में वो क्या करें। इसके बाद काफी देर तक मंत्री और सरपंचो के बीच कहासुनी जारी रही मंत्री ने सरपंचो को तरीके से बात करने की नसीहत भी दी। इस दौरान मंत्री रामपाल सिंह मूक दर्शक बने रहे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



