छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के नीचे..बेमेतरा में सिर्फ 3 सक्रिय मरीज
जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के नीचे..बेमेतरा में सिर्फ 3 सक्रिय मरीज The pace of corona slowed down in Chhattisgarh, the number of active patients in the districts is below 1
Chhattisgarh active patients रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी हो रही है। सभी जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से कम हो गई है।
पढ़ें- राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, भाजपा में हुईं शामिल
सबसे ज्यादा 98 एक्टिव मरीज बस्तर में हैं। वहीं सबसे कम 3 एक्टिव मरीज बेतेमतरा में हैं।
पढ़ें- देश में बच्चों के लिए आ गई वैक्सीन, जायडस कैडिला के टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी
प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 931 है।

Facebook



