सब इंस्पेक्टर को महिलाओं ने पीटा, अवैध कारोबार की सूचना पर पहुंचे थे दबिश देने
सब इंस्पेक्टर को महिलाओं ने पीटा, अवैध कारोबार की सूचना पर पहुंचे थे दबिश देने
खरगोन। आबकारी उप निरीक्षक के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आयी है। उप निरीक्षक के साथ महिलाओं ने मारपीट की है। आबकारी उप निरीक्षक का नाम मोहन भायल बताया जा रहा है जो कि अवैध शराब बिकने की सूचना के बाद दबिश देने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके साथ मारपीट की गई है।
read more: श्रम विभाग में बंपर तबादले, रायपुर श्रमायुक्त सहित इन जिलों के अधिकारियों का ट्रांसफर
घटना के बाद आबकारी उपनिरीक्षक अपने अमले के साथ महेश्वर थाने पहुंचे हैं। जहां शिकायत के बाद महेश्वर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Facebook



