तेंदुए को करेंट लगाकर शिकार करने वाले तीन संदेही हिरासत में, भारी मात्रा में हथियार और बिजली तार जब्त
तेंदुए को करेंट लगाकर शिकार करने वाले तीन संदेही हिरासत में, भारी मात्रा में हथियार और बिजली तार जब्त
लोरमी। लोरमी के खुड़िया वनपरिक्षेत्र में तेंदुए के शिकार मामले में वनविभाग की टीम नें तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और बिजली के तार जब्त किये है। जिनका उपयोग शिकार की घटना में किये जानें की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें –अजीत जोगी के चुनाव लड़ने पर संशय बरकरार, कोरबा से बसपा प्रत्याशी परमीत सिंह ने
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को वनविभाग को लोरमी के खुड़िया वनपरिक्षेत्र में एक तेंदुए का शव चचेड़ी के जंगल में पड़ा हुआ मिला था। घटनास्थल से वन विभाग की टीम नें कुछ बिजली के तार बरामद किये थे। वहीं मृत तेंदुए के शव पर कुछ जगहों पर चोंट के निशान भी मिले थे। जिस पर आशंका जताई जा रही थी कि तेंदुए को करेंट लगाकर मारा गया है। इसी मामले में जांच के लिए अचानकमार टाईगर रिजर्व के डाग स्क्वायड की टीम के दो स्निफर डाग भी मंगाये गये थे। डाग स्क्वायड की मदद से वनविभाग नें कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। जिन संदेहियों को वनविभाग नें हिरासत में लिया है। उनमें दुल्लापुर में रहनें वाले बुधवार,सुखचंद और अमरदास शामिल है,जबकि इनका एक अन्य साथी फरार है। फिलहाल इनसे वनविभाग के अधिकारियों की पूछताछ जारी है। बता दें कि लोरमी औऱ उसके आसपास के जंगलों में लगातार वन्यप्राणियों की शिकार की घटनाएं हो रही है। बावजूद उसके वनविभाग के जिम्मेदार अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे नजर आ रहे हैं।

Facebook



