छत्तीसगढ़ में किसी भी मतदान केंद्र पर नहीं होगा पुनर्मतदान, निर्वाचन आयोग ने की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में किसी भी मतदान केंद्र पर नहीं होगा पुनर्मतदान, निर्वाचन आयोग ने की पुष्टि

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसी भी मतदान केंद्र में विधानसभा चुनाव के लिए पुनर्मतदान नहीं होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी पुष्टि कर दी है। प्रदेश में दो चरणों में 12 नवम्बर और 20 नवम्बर को 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे।
मतदान के बाद कुछ एक स्थानों पर पुनर्मतदान की मांग की गई थी। सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र में दोबारा मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी छ्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसूचित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड केस में भारत को बड़ी कामयाबी, बिचौलिए को दुबई से लाया जाएगा दिल्ली
प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 23 हजार 672 मतदान केंद्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ था। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।