पोस्टमार्टम के लिए बेटे का शव गोद में लेकर घुमता रहा ये पिता

पोस्टमार्टम के लिए बेटे का शव गोद में लेकर घुमता रहा ये पिता

  •  
  • Publish Date - June 15, 2017 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

 

सीहोर के जिला अस्पताल में लापरवाही सामने आई  है..यहां एक पिता को अपने 6 साल के बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए परेशान होना पड़ा..पहले तो बच्चे का पीएम करने से डॉक्टरों ने आनाकानी की..उसके बाद डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम रुम तक ले जाने के लिए वाहन देने से मना कर दिया…गुजारिश के बाद भी डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा….थक हारकार मजबूर पिता अपने जिगर के टुकड़े के शव को हाथों में उठाकर पोस्टमार्टम रूम लेकर गया…इस बात का पता जब मृत बच्चों के परिजनों को लगा तो उन्होंने इसे अमानवीय बताते हुए हंगामा कर दिया..बच्चे की मौत खेल-खेल में कुंए में गिरने से हुई थी।