नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार
झांसी (उप्र) आठ दिसंबर (भाषा) जनपद के देहात क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल जाते समय कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामले आया है । पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले पड़ोसी गांव के तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया है ।
पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने मंगलवार को बताया कि जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में रूपा धमना निवासी एक व्यक्ति द्वारा सोमवार दोपहर उसकी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की सूचना दी गई थी। जिसमें पड़ोसी गांव के एक युवक को नामजद करते हुए तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। शिकायतकर्ता की नाबालिग पुत्री बस स्टैंड के पास एक ऑटो में अचेत अवस्था में पाई गई थी। पीड़िता कक्षा 11 की छात्रा है।
पुलिस अधीक्षक मिठास ने बताया कि सूचना पाते ही संबंधित धाराओं में तत्काल मुकदमा कायम करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये और मंगलवार सुबह तक घटना से संबंधित पड़ोसी गांव के ही अमर राजपूत सहित उसके दो मित्र, धोनी कुमार एवं सौरभ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित छात्रा को भी उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत संतोषजनक है।
एसपी ने बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान भी दर्ज करा दिया गया है।
भाषा सं जफर प्रशांत
प्रशांत

Facebook



