दहेज हत्या के मामले में पति समेत तीन गिरफ्तार

दहेज हत्या के मामले में पति समेत तीन गिरफ्तार

दहेज हत्या के मामले में पति समेत तीन गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: December 31, 2020 5:46 am IST

बलिया (उप्र) 31 दिसंबर (भाषा) बलिया जिले के बांसडीह रोड क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या किए जाने के आरोप में मृतक के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के आमघाट गांव में गत 29 नवम्बर को तनुजा का शव उसके ससुराल पक्ष के घर में फांसी से लटकता पाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि दुबहर थाना क्षेत्र के धरनीपुर ग्राम के निवासी योगेंद्र नाथ सिंह की पुत्री तनुजा का विवाह पिछले साल 30 नवम्बर को आकाश सिंह से हुआ था ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि तनुजा की मां कौशल्या की शिकायत पर बुधवार को मृतक की सास शांति देवी, ससुर राजाराम, पति आकाश, ननद मुनि एवं ममता के विरुद्ध दहेज हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने बुधवार को आकाश, शांति देवी और राजा राम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है ।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में