बच्चे की हत्या में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा

बच्चे की हत्या में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा

बच्चे की हत्या में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: November 30, 2020 1:16 pm IST

फतेहपुर (उप्र), 30 नवंबर (भाषा) फतेहपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने तीन साल पूर्व एक नौ साल के बच्चे के अपहरण और उसकी हत्या का आरोप सिद्ध होने पर सोमवार को तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है और उन पर जुर्माना लगाया।

जिले के शासकीय अधिवक्ता सहदेव गुप्ता ने बताया, ‘अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय ने नवाब शेख के नौ वर्षीय बच्चे रेहान की अपहरण के बाद हत्या किये जाने के मामले में जलालपुर गांव के इसरार, सोहनलाल और अंसार को उम्रकैद की सजा सुनाई है और उन पर सामूहिक रूप से 79 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की पूरी राशि बतौर मुआवजा नवाब शेख को देने का आदेश हुआ है।’

उन्होंने बताया, ‘घटना 20 दिसंबर 2017 की शाम करीब साढ़े छह बजे बिंदकी कोतवाली के जलालपुर गांव की है। उस समय नवाब शेख का नौ वर्षीय बेटा अकेले अपने दरवाजे पर खेल रहा था, तभी तीनों दोषियों ने उसका अपहरण कर लिया था और गला दबाकर उसकी हत्या कर शव इसरार ने अपने मामा के घर के आंगन में दफना दिया था। बाद में नवाब शेख से फोन पर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।’

 ⁠

गुप्ता ने बताया,’पुलिस ने शक के आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर शव बरामद किया था। सभी दोषी गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में हैं।’

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में