साईबाबा मंदिर में भीषण आगजनी, झुलसकर तीन लोगों की मौत

साईबाबा मंदिर में भीषण आगजनी, झुलसकर तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 02:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र कांदिवली स्थित एक मंदिर में रविवार तड़के आग लग गई जिसमें झुलस जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि कांदिवली (पश्चिम) के बंदर पखाडी रोड स्थित साईबाबा मंदिर में सुबह चार बजकर करीब 14 मिनट पर आग लगी। पहली नजर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है।

Read More: वरिष्ठ कांग्रेस नेता झितरूराम बघेल के निधन पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताया शोक, परिजानों के लिए व्यक्त की संवेदना

दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘मंदिर में शॉट सर्किट की वजह से तड़के करीब सवा चार बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर, दमकल की कुछ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह चार बजकर 40 मिनट तक आग को बुझा दिया गया। यह मामूली (स्तर) की आग थी।’ उन्होंने बताया कि आग से तीन व्यक्ति झुलस गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Read More: असम में बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 20 घायल

अधिकारी ने बताया कि शताब्दी अस्पताल में सुभाष खडे (25) और युवराज पवार (25) को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 26 वर्षीय मन्नू गुप्ता 90 प्रतिशत तक झुलस गए थे और दोपहर में सायन अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। चारकोप थाना के अनुसार दुर्घटनावश मौत के तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

Read More: नए साल में आम आद​मी को लगेगा झटका, जनवरी से बढ़ सकते हैं टीवी, फ्रिज, अन्य घरेलू सामान के दाम