मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों में बीएमसी का एक कर्मचारी, एक सेवानिवृत्त महिला पुलिस कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति शामिल है।
अधिकारी ने कहा कि यह ठगी करोड़ों रुपये तक की हो सकती है।
उन्होंने बताया कि मामले में जांच तब शुरू हुई जब एक महिला ने मंगलवार को इस संबंध में शिकायत की।
भाषा
नेत्रपाल मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)