जंगली सूअर के शिकार के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
जंगली सूअर के शिकार के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
बांदा (उप्र), 30 नवंबर (भाषा) बांदा वन विभाग के अधिकारियों ने गिरवां थाना क्षेत्र में बहादुरपुर स्योढ़ा गांव के जंगल में जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरवां क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी श्यामलाल ने सोमवार को कहा, ‘वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को दबिश देकर बहादुरपुर स्योढ़ा गांव के जंगल में जंगली सूअरों का शिकार कर रहे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले राघवेंद्र प्रताप, जमुना प्रसाद और राजू कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। इन शिकारियों के कब्ज़े से एक मरा हुआ सूअर और दो बोरियों में सूअरों का मांस बरामद हुआ है।’
उन्होंने कहा, ‘जंगली सूअरों के शिकार में प्रयुक्त एक कार भी बरामद हुई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए गिरवां पुलिस को सौंप दिया गया है।’
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी

Facebook



